टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश (Bangladesh cricket team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है और तीन-तीन मैचों का टी 20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन गुरुवार को किया जाएगा जहां सबसे ज्यादा निगाहें MS Dhoni पर लगी हुई है जो वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। चयनकर्ता जब टीम का चयन करने बैठेंगे को रिषभ पंत पर जरूर चर्चा की जाएगी जो पिछले कुछ दिनों से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ धौनी अभ्यास कर रहे हैं और हो सकता है उनकी टीम में वापसी हो जाए। वैसे ये देखना होगा कि चयनकर्ता रिषभ पंत (Rishabh Pant) को बरकरार रखते हैं या फिर धौनी को मौका मिल जाता है।
गुरुवार को होने वाली टीम चयन की बैठक में रोहित शर्मा के कार्यभार प्रबंधन और टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की खराब फॉर्म पर भी चर्चा होगी। सबकुछ ठीक रहा तो रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है जिससे कि वो न्यूजीलैंड दौरे के लिए तरोताजा रह सकें। भारत को अगले वर्ष न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है जहां उसे पांच टी 20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।