लॉस एंजेलिस। जेम्स बॉन्ड स्टार डेनियल क्रैग का कहना है कि उनकी लोकप्रियता की वजह से वह कम समय में ज्यादा से ज्यादा ड्रिंक करने में माहिर हो गए हैं। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, डेनियल (50) ने कहा, मुझे पब में लगभग 30 मिनट तक यह अवसर मिला।
उन्होंने कहा, इसके बाद चीजें होनी शुरू हुईं और अब यह सहज नहीं है। मैं आधे घंटे में बीयर के 18 पिन्ट्स पी सकता हूं। मुझे ड्रिंक करना अच्छा लगता है। मुझे पब पसंद हैं। मैं नए पब और सोशलाइज होने के लिए नई जगहें ढूंढता हूं। हालांकि, डेनियल का कहना है कि उनकी नाइट आउट को बिगाड़ने में स्मार्टफोन की बड़ी भूमिका है क्योंकि उनके फैन लगातार उनके साथ सेल्फी लेने को कहते हैं।
वह कहते हैं कि उन्हें पूरा दिन ओटोग्राफ साइन करने या पोज देने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन बार में पूरी रात तस्वीरें खिंचवाना बुरा है। डेनियल कहते हैं कि वह एक सामान्य जिंदगी नहीं जी सकते क्योंकि सभी के पास कैमरा है।
प्रिय पाठकगण, सादर अभिनंदन !
कृपया इस वेबसाइट को नियमित देखिए, यहां प्रकाशित सामग्री पर अपनी प्रतिक्रिया दीजिए। आपको जो आलेख पसंद आए उसे औरों को शेअर करें। अपने आलेख, समाचार, विज्ञापन, रचनाएं इत्यादि छपवाने व रिपोर्टर बनने के लिए आवेदन कृपया व्हाट्सऐप 9897791822 पर भेजें। कृपया फोन न करें। जो भी बात कहनी हो उसे व्हाट्सऐप पोस्ट या मैसेज के जरिये ही भेजें।